ग्वालियर। जिले के ऐसे समस्त शस्त्र लायसेंसधारी जिनके शस्त्र लायसेंस 31 मार्च 2016 के पूर्व जारी किए गए हैं, लेकिन शस्त्र लायसेंसों पर नेशनल डाटाबेस (एनडीएएल) ऑफ आर्म्स पर यूएनआई नम्बर अभी तक जनरेट नहीं कराया है, वह 31 मार्च 2020 तक अपने लायसेंसों पर यूएनआई नम्बर आवश्यक रूप से जनरेट कराएं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर ने बताया कि ऐसे शस्त्र लायसेंस जिनके शस्त्र लायसेंस 31 मार्च 2016 के पूर्व जारी किए गए हैं, लेकिन शस्त्र लायसेंसों पर नेशनल डाटाबेस (एनडीएएल) ऑफ आर्म्स पर यूएनआई नम्बर जनरेट नहीं कराया गया है वह 31 मार्च 2020 तक लायसेंस पर यूएनआई नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करा लें। यह अंतिम अवसर है। शस्त्र लायसेंसों पर यूएनआई नम्बर जनरेट करने हेतु शस्त्र लायसेंसियों को कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट जिला ग्वालियर के कक्ष क्र.-204 में श्री निर्मल सिंह किरार से मोबाइल नम्बर 94257-78315 पर संपर्क कर यूएनआई नम्बर जनरेट करा सकते हैं।
31 मार्च तक शस्त्र लायसेंसों पर यूएनआई नम्बर जनरेट कराएं
31 मार्च तक शस्त्र लायसेंसों पर यूएनआई नम्बर जनरेट कराएं