ग्वालियर।नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक मात्र तरीका उससे सावधानी ही है। आम जनों को कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उससे सावधानी नितांत आवश्यक है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जिला शांति समिति की बैठक में यह बात कही। जिला शांति समिति की ओर से जिले के सभी निवासियों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।
जिला शांति समिति की बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु एकजुट होकर जन जागृति के लिये कार्य करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कन्याल, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडिशनल एसपी श्री सत्येंद्र सिंह, जिला शांति समिति के सदस्य संत श्री कृपाल सिंह, सर्वश्री राजू फ्रांसिस, समीर कादिरी, कमल माखीजानी, डॉ. सत्यप्रकाश, काजी तनवीर, गोडियाले, डॉ. राजकुमार दत्ता, रामविलास गोस्वामी सहित समिति के सदस्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध किए गए हैं। एहतियात के तौर पर धारा-144 के तहत सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं समारोहों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज एवं अन्य ऐसे स्थान जहां अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते हैं वहां पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। जिले में आईसोलेशन वार्ड भी तैयार कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। इसके साथ ही आम जनों से भी अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें। इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर न जाएं जहां अधिक मात्रा में लोग एकत्रित होते हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जन जागृति का कार्य करेगी शांति समिति
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जन जागृति का कार्य करेगी शांति समिति