जबलपुर | कलेक्टर भरत यादव ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने सभी जरूरी एहतियात बरतने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने का आग्रह करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनने का आग्रह किया है।
कलेक्टर यादव ने कहा कि आम नागरिकों को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह समय सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से इस चुनौती के सामने डटकर खड़े रहने का है। कलेकटर ने बाजार में मास्क और हैंड सेनिटाइजर की अनुपलब्धता पर प्रशासन की ओर से उठाये जा रहे कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्रीय जेल जबलपुर और वृद्धाश्रम के साथ-साथ अब रेडीमेड गारमेंट्स काम्पलेक्स से भी स्वास्थ्य विभाग के मापदण्डों के मुताबिक मास्क बनवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय के लिए स्थापित कृतिका आउटलेट से न्यूनतम कीमत पर हैण्ड सेनिटाइजर आम लोगों को वितरित किये जा रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि नागरिकों को मास्क और हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के ये कदम केवल सांकेतिक हैं और लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास मात्र है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा केवल सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित मरीजों को ही मास्क पहनना अनिवार्य बताया गया है। इसके साथ ही ऐसे मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों तथा मरीजों की तीमारदारी में लगे परिजनों के लिए भी मास्क लगा
स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं-कलेक्टर
स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं-कलेक्टर